-
1 इंदिरा गांधी को प्रियदर्शिनी नाम किनसे मिला था?
-
मोतीलाल नेहरू
-
जवाहरलाल नेहरू
-
कमला देवी नेहरू
-
स्वरूपरानी नेहरू
Correct!Wrong!दादाजी मोतीलाल नेहरु ने नाम दिया था इंदिरा, लेकिन जब पिता जवाहरलाल नेहरु ने बिटिया का प्यारा मुखड़ा देखा तो उसका नाम प्रियदर्शिनी रख दिया. बाद में पूरा नाम हुआ इंदिरा प्रियदर्शिनी.
-
-
2 इंदिरा गाँधी ने बच्चों के सहयोग से किस संगठन का निर्माण किया था?
-
कांग्रेस (आई)
-
एन.एस.यु.आई
-
छात्र परिषद
-
वानर सेना
Correct!Wrong!इंदिरा ने 13 वर्ष की अल्पायु में युवा लड़के-लड़कियों के मदद से एक वानर सेना बनाई, जो विरोध प्रदर्शन और झंडा जुलूस के साथ-साथ संवेदनशील प्रकाशनों तथा प्रतिबंधित सामग्रीओं का वितरण करती थी.
-
-
3 इंदिरा और फिरोज के रिश्ते में खटास आने की मुख्य वजह क्या थी?
-
घर जमाई बनना पसंद न होना
-
इंदिरा का सक्रिय राजनीति में आना
-
रायबरेली सीट से फिरोज गांधी का चुनाव लड़ना
-
दोनों की शादी से नेहरू का खुश नहीं होना
Correct!Wrong!जब पंडित नेहरु देश के प्रधानमंत्री थे तब फ़िरोज गाँधी लखनऊ में नेशनल हेराल्ड के मैनेजिंग एडिटर थे. इंदिरा भी फ़िरोज के साथ लखनऊ रहती थी. लेकिन नेहरु चाहते थे कि इंदिरा और फ़िरोज उन्ही के साथ दिल्ली में रहे. चूँकि फ़िरोज बहुत स्वाभिमानी थे, उन्होंने घर जमाई बनने से इनकार कर दिया. इसलिए इंदिरा दो हिस्सों में बंट गई. कभी पति के साथ लखनऊ तो कभी पिता को सँभालने के लिए दिल्ली. आगे चलके इसी कारण पति - पत्नी के रिश्ते में खटास आने लगी.
-
-
4 इंदिरा गाँधी ने किस महिला के लिए कहा था कि "उस औरत की वजह से फ़िरोज़ ने मेरी सारी ज़िंदगी ख़राब कर दी है!"
-
मेनका गांधी
-
प्रिया सिंह पॉल
-
हम्मी
-
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct!Wrong!बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जब फ़िरोज सांसद थे तब उनको उत्तर प्रदेश के एक मशहूर मुस्लिम नेता की बेटी से प्रेम हो गया था. उस लड़की का नाम था हम्मी.
एक बार इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हम्मी किसी काम से प्रधानमंत्री कार्यालय आई थीं. जब वो जाने लगीं तो अचानक खिड़की से इंदिरा गांधी की नज़र उन पर पड़ गई. तभी उन्होंने अपने कार्यालय में मौजूद देवकांत बरुआ से कहा, "तुम देख रहे हो उस औरत को. इसकी वजह से फ़िरोज़ ने मेरी सारी ज़िंदगी ख़राब कर दी."
-
-
5 इंदिरा गांधी को 'चुड़ैल बुढ़िया' किसने कहा था?
-
मोरारजी देसाई
-
रिचर्ड निक्सन
-
राम मनोहर लोहिया
-
हेनरी किसिंजर
Correct!Wrong!अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी दस्तावेजों के अनुसार बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के एक महीने पहले 5 नवंबर 1971 को पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा के लिए 'चुड़ैल बुढ़िया' जैसे अपमानजनक शब्द का उपयोग किया था.
-
-
6 सर पर रुमाल बांधे तस्वीर में दिख रहा यह व्यक्ति कौन है जिसने इंदिरा गाँधी के जीवन में भूचाल ला दिया था?
-
शांति भूषण
-
के. कामराज
-
जयप्रकाश नारायण
-
राजनारायण
Correct!Wrong!1971 में रायबरेली के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी ने राजनरायण को हराया था. लेकिन इंदिरा की इस जीत को धांधली बता कर राजनरायण ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी. 12 जून 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले ने इंदिरा गांधी का चुनाव रद्द कर दिया. इंदिरा पर सत्ता छोड़ने का दबाव बना लेकिन सत्ता छुडवाना इतना आसन नहीं था. 25 जून 1975 को इंदिरा ने देश में इमरजेंसी लाद दी.
-
-
7 "ये देखो इंदिरा का खेल, खा गई शक्कर, पी गई तेल" - यह नारा किस पार्टी का था?
-
जनता पार्टी
-
जनसंघ
-
शिरोमणि अकाली दल
-
जनता पार्टी (सेक्युलर)
Correct!Wrong!जब इंदिरा ने राशनिंग प्रणाली लागू की तो जनसंघ ने इस नारे के साथ इंदिरा को आड़े हाथो लिया.
-
-
8 किस पत्रकार ने दावा किया था कि देश में आपातकाल लागू होने से ठीक पहले संजय गांधी ने अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कई थप्पड़ मारे थे?
-
लुईस एम सिमंस
-
अरुण शौरी
-
वॉल्टर क्रॉंकाइट
-
सईद नकवी
Correct!Wrong!इमरजेंसी की घोषणा के समय द वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार लुईस एम सिमंस दिल्ली मे ही थे. उन्होंने दावा किया कि एक डिनर पार्टी के दौरान संजय गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी को छह बार थप्पड़ मारे थे.
-
-
9 "इंदिरा गाँधी सरकार ने जो मेरे लिए एक महीने में किया है वो मैं खुद सालो में भी हासिल नहीं कर सकता था!" यह कथन किसने कहाँ था?
-
ज्ञानी ज़ैल सिंह
-
चिदंबरम सुब्रमण्यम
-
यशवंतराव चव्हाण
-
जरनैल सिंह भिंडरांवाले
Correct!Wrong!जरनैल सिंह भिंडरांवाले. जो एक समय इंदिरा गाँधी का बेहद करीबी माना जाता था लेकिन बाद में उसी के खात्मे के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाना पड़ा.
-
-
10 "आज हम सब अनाथ हो गये” - इंदिरा ने यह वाक्य किनकी मृत्यु के बाद कहा था?
-
पंडित नेहरु
-
फिरोज गाँधी
-
महात्मा गाँधी
-
कमला गाँधी
Correct!Wrong! -